प्रस्तुत क़िताब " हॄदय स्पर्शी " में मैंने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से बेहद ही खूबसूरत रूप देने का प्रयास किया है।इस किताब में आपको भावना , प्रेम , प्रेरणा , ईश्वर के प्रति प्रेम, समाज के प्रति जागरूकता, सामाजिक कर्तव्य , धार्मिक कर्तव्य सभी का एक बेहतर समन्वय मिलेगा।मैंने अपने शब्द रूपी मोतियों को काव्य रूपी धागे में बड़े ही खूबसूरत ढंग से पिरोया है।आशा करती हूँ मेरी रचनाएँ आप सभी के हृदय को स्पर्श करेंगी।
धन्यवाद....