यूँ तो कहानियां बहुत सी है पर मेरी कहानियों की पन्ने शब्दों से नहीं दिल की दास्ता जाहिर कर रही है। मेरी सारी कहानियां असल जिंदगी के लम्हे है जो बड़ी ही बारीकियों से मैंने शब्दों से रचा है। जिसे मैंने शब्दों की सरलता उसकी उदारता से दिखाया है। मेरी सारी रचनाओं में मैंने यह ध्यान दिया है कि लोगों की यह सह जतापूर्वक समझ आए, कुछ कहानियां आम जीवन पर आधारित है जो आप सबों को प्रेरित करेगी कि निम्न परिवार होने के बावजूद आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं अपनी काबिलियत,