'कहे अनकहे' डॉ अनुपमा श्रीवास्तव द्वारा लिखित कहानी संग्रह है। जीवन बड़ी-बड़ी योजनाओ से नहीं बल्कि छोटे-छोटे अनुभवो से बनता है। ये छोटे-छोटे अनुभव नींव की ईंट जैसे होते है, जो दिखते तो नहीं, पर जीवन रुपी इमारत की मजबूती उन्ही पर आधारित होती है। इसीलिए किसी विशेष पल के इंतज़ार से अच्छा है कि हर पल को हम विशेष बना ले। एक बार खुल कर हंसने से अच्छा है कि हर पल हम मुस्कुरा ले, ज़िंदगी मिलती बस एक बार है तो क्यों न इसे हम यादगार बना ले। जिस प्रकार छोटी-छोटी बूंदो से विश