काल्पनिक कविता पुस्तक कल्पनाओं पर आधारित अधिकांश प्रेम पर कविता का एक संग्रह है. कोई भी कविता किसी विशेष व्यक्ति से कोई ताल्लुक नहीं रखता है लेकिन हर कविता किसी न किसी इन्सान के जीवन में घटित घटनाओं से जरुर मिलता जुलता महसूस होगा. क्योंकि इन्सान की कल्पना सिर्फ कल्पना नहीं होती है बल्कि इस ब्रह्माण्ड में कहीं न कहीं घटने वाली घटनाओं की एक कहानी होती है. प्रेम के अलावा कुछ कवितायेँ सामाजिक और राजनितिक भी है जो वर्तमान सरकारों के दमन की कहानी बयां करती है.