प्रिय पाठकों,
अब आपके मन की उत्कंठा को शांत करने और आपकी रूह को काव्य के सुंदर समुद्र में डुबाने का समय आ गया है। हम लेकर आए हैं "काव्यांजलि", जिसमें सात अलग-अलग लेखकों के प्रेरक कविताएँ आपके लिए सजाई गई हैं। यह संग्रह उन विभिन्न अनुभवों को समेटता है जो हम सभी को साझा होते हैं।
हर लेखक ने अपने शब्दों के जादू से स्वर्णिम अर्थात्मक पन्ने रचे हैं, जिनमें जीवन के रंग-बिरंगे पल, प्रेम के गहरे अहसास और विचारों के समुंदर छिपे हैं। आपको प्रकृति से जुड़ी