"खामोश जस्बात" इस एंथोलोजी को वैष्णवी राय के द्वारा संकलित किया है । जो की ' एक शायर की बाते पब्लिकेशन ' द्वारा प्रकाशित की गई है जिसमे 30 सह लेखकों के भावनाओं को प्रकासित किया गया है । किताब के नाम के अनुसा 'खामोश जस्बात 'में लेखकों के भावनाओं को व्यक्त किया गया है जो की कही न कही उनकी पतिस्थियो को भी बताया गया है । उम्मीद है जो की आप सबको पसंद आएगी ।