(Verse 2) तेरे बिना ये दुनिया लगती है सुनी, तू है मेरी जिन्दगी की सबसे ख़ास तस्वीर। तेरे होने से ही है मेरा सब कुछ, तू मेरा प्यार, तू है मेरी आवाज़, तेरे बिना सब ख़ाली है।
(Chorus) तू मेरा प्यार, तू मेरी जिन्दगी, तेरे बिना ये दुनिया सुनी लगती है अधूरी। तू मेरा सपना, तू मेरा ख़्वाब, तेरे प्यार में हूँ मैं बसा, ये मेरा दिल का बोल है।