विश्वप्रसिद्ध शहर वाराणसी यानी काशी के कुछ महत्वपूर्ण घाट जैसे रानी घाट, राज घाट खिडकिया घाट, आदि केश्वर घाट, शूलटांगेश्वर घाट, सामने घाट, संत रविदास घाट के आलावा घाटों के किनारे गंगा में आने वाले साईबेरियन चिड़िया, मणिकर्णिका में होने वाले कई उत्सव एवं आयोजन, असी घाट के सुबह-ए-बनारस आदि के बारे में इस पुस्तक में आमजन एवं सैलानियों की जानकारी के लिए संक्षिप्त विवरण दिया गया है|