"मैं सतरंगी-सी" में मेरी कई कविता हैं जिसमें मैंने हर कविता में खुद को जिआ है, इस कविता संग्रह में मैंने कई तत्वों पर लिखा है, "मैं सतरंगी-सी" कविता संग्रह मेरे कई मायने से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, इसमें मैंने शुरूआती दिनों की लिखी कविताओं को भी सम्मिलित किया है, और कई मनभावओं पर लिखे शब्दों को एक कविता के रूप में गढ़ा है, कई कविता इनमें ऐसीं हैं जो मेरे दिल के बेहद करीब है, उम्मीद है की आपको मेरी ये कविता संग्रह बहुत पंसद आयेगी......!!!!!!