मन की बात दिल के साथ सभी मित्रों को नमस्कार आप सभी के साथ अपनी प्रथम किताब समर्पित करते हुए प्रसन्नता हो रही है मन से दिल तक गुलमोहर के फूल के साथ काव्य रचना किताब आपके सामने लाने में सक्षम रहा हूं प्रकृति ने जब मानव को बनाया तो उसे सोचने समझने महसूस करने की इंद्रियों के साथ-साथ एक प्रेम युक्त हृदय जिसमें कई प्रकार के भाव जो सोचने समझने में पूरा जीवन गुजार दिया उन शब्दों का लिखने का यहां पर समावेश किया गया है कविता के माध्यम से आप तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य ह