मरघट : जहाँ मुर्दा भी जिंदा हो जाते है।
समय बदलता है और समय के साथ मानव का स्वभाव, आदत और रहन-सहन भी बदलता है। वह उन्नति करता है लेकिन इस बात को मानने से हमेशा इंकार करता है की समय के साथ-साथ कुछ शक्तियाँ भी उन्नति करती है। वह अपने शिकार को नए और अनोखे तरीके से शिकार बनाती है।
यह कहानी एक ऐसे इंसान के बारे में है, जिसका नाम रवि है। उसके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है और उसका कारण एक टेलीविजन होता है। जिसे वह खरीदकर घर लाता है। उसके साथ क्या होता है, ज