भारत भूमि हमारी माँ है, हमारी मातृभूमि है,हमारी पहचान है। मातृभूमि के पवित्र आँचल की छांव में हम पले बढ़े और समृद्ध हुए। मातृभूमि के कारण हमारा ही अस्तित्व है। माँ समान मातृभूमि से हमें पेड़ पौधे,खेत,वन,पहाड़,नदियाँ,पशु पक्षी झरने आदि उपहार में मिले हैं। रहने के लिए उत्तम परिवेश और जीवन यापन के लिए आवश्यक संसाधन यह सब कुछ मातृभूमि से ही मिलता है।इसीलिए मातृभूमि को स्वर्ग से भी बढ़कर माना गया है। हमारा सौभाग्य कि भारतवर्ष की पावन धरा पर हमारा जन्म हुआ जहाँ असंख्य प