'मौन-मुखर कविताएँ' एक साझा काव्य-संकलन, प्रयास है नए कवि/कवयित्रियों को भी प्रकाशित एवं प्रतिष्ठित साहित्यकारों के साथ एक मंच प्रदान कर, उनकी कल्पनाओं को नई उड़ान देने की। यह प्रयास है कि जिन हाथों ने कलम थामने की, अपने भावनाओं को कागज़ पर उकेरने की बात सोची, उनकी सोच को एक मुकाम देकर, हिंदी काव्य-जगत में एक प्रकाशित कवि/कवयित्रियों के रूप में लाने की। यह प्रयास है नवीन रचनाकारों को पूर्व प्रकाशित रचनाकारों के साथ लाकर, उनके अनुभव, साहित्य-साधना को करीब स