ज़िन्दगी एक खूबसूरत सफ़र है। इस सफ़र में अच्छे व बुरे तरह-तरह के अनुभवों को संजोते हुए हम जब इसके आखिरी पङाव पर पहुँचते हैं तब मन में विचारों का तूफान उठता है। मन द्रवित हो उठता है यह सोचकर कि हमारे अपने जिनका साथ हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण था कल हमारे साथ नहीं होंगे। लेकिन ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है कि इंसान पल भर में याद बन जाता है। जीवन का ये कड़वा सत्य है कि ज़िन्दगी किसी के जाने से रूकती नहीं है। न हमारी रूकी न किसी और की रूकेगी हमारे लिए। अगर आप