'मेरी मंजिल' एक कविता से जुड़ी पुस्तक है जिसके लेखक कल्याण कुमार है। इस पुस्तक के मध्यम से कवि ने अपनी भावनाओं को पाठकों तक पहुँचाने का प्रयास किया है। 'मेरी मंजिल' अनेक कविताओं का एक संग्रह है जो कि हर पीढी के लोगो को जीवन के अनेक परिस्थितियों से पार पाने की शिक्षा देती है।
तो आईये हम सब हिन्दी के इस खुबसूरत संग्रह का लुफ्त उठाये तथा इससे मिले ज्ञान को प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित होए।