यह कृति एक अनाथ युवक के ऊपर केंद्रित हैं। जो एक अनाथालय में पला बढ़ा हैं। उसके जीवन में प्रेम के उद्भव से होने वाली सारी घटनाओं तथा उससे उत्पन्न होने वाले भावों को बड़े ही संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत किया गया हैं। यह कहानी छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि पर लिखा गया है। अतः यहाँ के शहरों के विषय में भी इसमें उल्लेख है। इसे आम बोलचाल की शैली में लिखा गया है। अतः साहित्यिक शब्दों के चयन को प्रधानता नहीं दी गई है सिर्फ भावनाओं पर केन्द्रित शब्दों का चयन किया गया है। आशा है क