यह पुस्तक एक कविता प्रतियोगिता "नारी तू नारायणी" का संकलन है। जिसमें समस्त भारत देश से कविता में रुचि रखने वाले सभी प्रतिभागियों की रचनाओं को प्रकाशित किया गया है। यह कविता प्रतियोगिता पूरे भारतवर्ष में 'Women Child and Parents Foundation (WCPF)' के द्वारा 8 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी। महिला की क्षमता को नज़र-अंदाज करके समाज की कल्पना करना व्यर्थ है। महिलाएं परिवार बनाती है, परिवार घर बनाता है, घर समाज बनाता है और समाज ही देश बनाता है। इसका सीधा-सीधा अर्थ य