महावीर प्रसाद शर्मा का जन्म 22 जून 1992 को राजस्थान के टोंक जिले की मालपुरा तहसील के नमुकिया गांव में हुआ । इनके पिता सत्यनारायण शर्मा और माता कांता देवी शर्मा बहुत ही सरल स्वभाव के है। महावीर की स्कूली शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई। इन्होंने अनेक मंचों पर अपने काव्य पाठ प्रस्तुत किए और "जिंदगी के पन्नों पर", "हिस्से और किस्से","मेरे एहसास", नाम से पुस्तकें भी लिखी और कई पुस्तकों में यह सह-लेखक का काम कर चुके हैं। आप सब के आशीर्वाद से यह साहित्य के क्षेत्र में और आगे बढ़ना चाहते हैं और समाज में नई जागृति लाना चाहते हैं। आप इनकी रचनाओं को इंस्टाग्राम पर भी पढ़ सकते हैं @the_poetry_of_pankaj