कवियों की पाठशाला" , एक ऐसा पटल हैं , जहां सभी लोग एकजुट हो; एक परिवार की जुड़े हुए हैं , यहां हमारी पाठशाला में एक- दूसरे से सिखा एवं सिखाया जाता हैं। हमारा यह पटल भारत के विविध क्षेत्रों से और विदेश में बसने वाले भारतीयों के दिलों के संग धड़कता है ; और संपूर्ण भारतीय संस्कृति को दर्शाता है।
हमारे इस पटल में विविध जाती , धर्म, प्रांत के लोग देश - विदेश के विविध क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं । जो कि अपनी विविध संस्कृति , भाषाएं , वेशभूषा , त्योहार , आदी दर