राम नवमी के उपलक्ष पर यह पुस्तक 'राम सकल गुणधाम' श्री राम को पूरी तरह समर्पित है। हम आशा करते हैं कि प्रभु श्री राम की कृपा आप सभी भक्तजनों पर बनी रहे। श्री राम का चित्त वज्र से भी अत्यंत कठोर और फूल से भी अत्यंत कोमल हैं। वे शोभा के धाम हैं "राम" ऐसा उनका नाम हैं। प्रेम को धर्म मानो सिखाया राम ने और धर्म को प्रेम मानो सिखाया श्याम ने।