रुनझुन ( काव्य संग्रह) एक काव्य संग्रह है। इसमें विभिन्न भाव और अनुभव को लिखा गया है। कई बार हम अपने भाव और विचार को सही ढंग से रूपांतरित नही कर पाते । पर कविता एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने हर भाव दुःख, सुख, हर्ष और उल्लास , करुणा आदि सब को अभिव्यक्त कर सकते है । रुनझुन ( काव्य संग्रह) के अंदर हर रस को लिखा गया है। प्रेम,विरह सब को अभिव्यक्त किया गया है। I इसमें अंग्रेज़ी और हिंदी दोनो भाषाओं में कविताएं है। कई स्थानों पर आपको कुछ उर्दू शब्दों क