वर्तमान की युवा पीढ़ी जो ज्यादा से ज्यादा सोसल मीडिया पर ही रहती है तो उनके लिए यह पुस्तक है जिसमें दूनियादारी,प्रकृति,प्रेम,धोखा, देश_विदेश,घर_बहार,अमीर_गरीब,ऊँच_नीच,हर तरह की प्रवृति की कविताएँ शामिल है जिनको पढ़ कर वो खुद को जागृत कर सकते हैं दूसरो की भावनाओं की एहमियत समझ सकते हैं और सबसे बड़ी बात वो भी लिखना सिख सकते हो और आगे बढने की प्ररेणा ले सकते हो ।हम देखते है की वर्तमान में जैसे पुस्तको को पढ़ना हम कही भूल ही गये है उसको वजह है यह बढता सोसल मीडिया क