मेरी इस किताब का नाम "सफर मेरे जज्बातों का" है I
इस किताब में मेरे द्वारा लिखी हुई छोटी-छोटी कविताएं और शायरी है I
ये कविताएं और शायरी जिंदगी के कई पहलू जैसे जिंदगी के अनुभव, संघर्ष ,प्यार, खुद को खोना और फिर खुद को वापस ढूंढने के सफर और उस सफर में साथ चलते कई जज्बातों पर है I इसीलिए इस किताब का नाम है "सफर मेरे जज्बातों का"