"सिलसिला जज्बातों का" एक ऐसी किताब हैं, जिसमें जज्बात, मायूसी, खुशी और गम शामिल है, इस किताब में बहुत सारे शब्द ऐसे है जो सीधा ज़िन्दगी से जुड़े हैं और इन्हीं सब जज्बातों को शब्दों के रूप में इस किताब में प्रस्तुत कर रही हूँ। मैं हमेशा से चाहती थी कि मैं कुछ लम्हों को एक किताब में लिखकर हमेशा के लिए कैद कर लूँ और आज ये मौका मुझे मिल गया और गुजरे हुए लम्हों पर एक किताब लिख दी। हम सब लोग ज़िन्दगी से बहुत कुछ सीखते हैं और ज़िन्दगी हर रोज़ कुछ नया सबक सिखाती है