यह कहानी अमेरिका की है जब 1929 की महामंदी चल रही थी। मिस्टर वुड्स एक बैंक में क्लर्क के पोस्ट पर थे पर जैसे ही महामन्दी ने अपना विकराल रूप लिया तो सारे बैंक दिवालिया हो गए। दुर्भाग्य से 5 बच्चे है वाली संतान भी है जो अभी गर्भ में है। एक सुबह मिस्टर वुड्स और उनका छोटा भाई सैमसन लाटरी में एक बड़ा घर जीतते है। उस घर का नाम होता है रॉयल हाउस जो बिलकुल एक घने जंगल के बीचों बीच होता है। वह घर सालों से मनहूस पड़ा हुआ है और वो जंगल का इतिहास उससे भी ज्