ये लेखिका की प्रथम पुस्तक है।और इस पुस्तक के माध्यम से लेखिका ने अपने मन के सच्चे भाव लेखनी में संजोए हैं।वो चाहे प्रेम पर हो दोस्ती उदासी या भगवान के लिए। इसमें इन्होंने यह बताने का प्रयास किया है कि हमारे जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जब हमारा मन दुखी होता है,हम उदास हो जाते हैं,कोई हमसे रूठ जाता है या हमें छोड़ कर चला जाता है, या जब हम किसी के प्रेम में पड़ जाते हैं तो वो जितनी भी घटनाएं हमारे जीवन में घटित होती है उन सभी घटित भावनाएं एवं एहसासों