कहते है, किस्मत भी तुम्हारा साथ तब नहीं देती जब तुम्हें तुम्हारी किस्मत तुम खुद लिख रहे हो और सूर्य तो अपनी किस्मत बदल रहा था, लोगों से नफरत को छोड़ पहली दफा प्यार को अपनाने के लिए आगे बढ़ा था बस यही गलती थी उस रात के बाद उसकी जिंदगी के साथ उसका प्यार भी हवाओ में रह गया। उन लोगों ने दो अजनबियों को अजनबी बनाकर ही विदा कर दिया कहते हैं प्यार की कोई भी कहानी अधूरी नहीं रहती पर उन दो की कहानी कहां शुरू हुई और पल में खत्म हो गई समझ ही नहीं आया वो लोग साथ में