शीबा की रानी कौन थी ? यह आज तक एक अनसुलझा रहस्य बना है । मात्र थोड़ी सी झलक पवित्र क़ुरआन व पुरानी बाइबल में उसका वर्णन मिलता है कि वह एक अरब भूभाग में यमन नाम के देश में रहती थी, जहां की वह एक संपन्न रानी थी। वह एक मूर्ति पूजा धर्म से संबंध रखती थी, जब उसने इजरायल के राजा सुलेमान के बारे में सुना तो उनकी भव्यता देखने के लिए इसराइल जाने का विचार अपने मन में लायी। वहां जाकर उसने ऐसा देखा जिसकी उम्मीद उसको नहीं थी क्योंकि उसने अपना सिंहासन इसराइल के राजा सोलोमन के दरबार में देखा तो चकित रह गई और मान गई कि उसको विशेष ज्ञान है। हैरत तो तब होती है जब किसी इंसान का इतिहास उसके बाद नहीं मिलता इसी प्रकार से शीबा की रानी के बारे में भी है कि सोलोमन से विवाह करने के पश्चात उसका वर्णन न ही पवित्र कुरान व पुरानी बाइबिल में मिलता है। यह इतिहास के जानकार और लिखने वाले के लिए भी आश्चर्य जनक है कुछ लोग तो यहां तक की कहा है कि वह एक चुड़ैल थी लेकिन सच्चाई क्या है? आपके सामने है इसका आप आकलन करें।
यह एक सत्य घटना है इसमें कोई शक नहीं क्योंकि इसके खंडहर तथा आरक्योलॉजिकल सुबूत भी मिले हैं।
इसी विषय पर यह छोटी सी पुस्तक आपके सामने प्रस्तुत है कृपया इसे पढ़ें और ज्ञान में बढ़ोतरी करें यदि कोई कमी नजर आए तो तत्काल अवगत करायें और अगर आपको कोई अधिक ज्ञान है तो कृपया बताएं मैं आपके ज्ञान का सम्मान करता हूं और उसे ऐड करने का प्रयास करूंगा।
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners