किताब का शीर्षक है 'जिंदगी और प्यार' (हाथ मे हाथ)। संकलनकर्ता ये कहना चाहती है की अगर जिंदगी आपको मिली है तो उसमे प्यार की मिठास होनी चाहिए। जिंदगी आप ऐसे ही जी रहे हो, पर प्यार नहीं है तो आपको जिंदगी जीने का मज़ा नहीं आएगा। जिंदगी मे प्यार के बिना सब खाली या अधूरा सा लगता है। वैसे ही अगर आपके पास प्यार है पर आप जिंदगी अच्छे से जी नहीं पा रहे हो तो खुदको हर बार बोलोगे आज ऐसा क्यों हो रहा है मेरे साथ। मैंने ऐसा क्या कर दिया है की सब अच्छे से नहीं हो रहा। तो प्यार के साथ जिंदगी अच्छे से गुजारनी चाहिए। आपको हर पल थोड़ा तो आंनद आना हीं चाहिए। ऐसे ही जिंदगी और प्यार (हाथ मे हाथ) चलेंगे तो कठिनाई का सामना भी अच्छे से हो जायेगा। कुछ वक्त मे सब कुछ सही होता जायेगा।
इस किताब मे 10 लेखकों ने बहुत खूबसूरती से लिखा है। हमें यकीन है कि आप इस किताब को पसंद करेंगे क्योंकि उन्होंने जीवन और प्यार के बारे में अपने अनुभव साझा किए हैं।