अगर हम धर्म ग्रन्थों की बात करें तो, धर्म ग्रन्थों में कलियुग के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है। हिन्दू धर्म ग्रन्थों में समय के चक्र अनुसार चाय युग बतलाए गए हैं जिसमें कहा गया है कि प्रलय के बाद जब सृष्टि की पुनर्स्थापना अर्थात सृष्टि का सृजन होता है, तो चतुर्युगी का प्रारम्भ होता है जिसमें भी सर्व प्रथम सतयुग का आगमन होता है।