डॉ० सुमन सुमन सोनी का जन्म बिहार भागलपुर जिला मिरजानहाट के ननिहाल में 02.11.1970 में हुआ। इनका लालन पालन दोनों जगह ननिहाल और दादी घर (मधेपुरा जिला बिहार बिहारीगंज) में हुआ। इनके पिता स्व० विद्यानंद साह एक वरिष्ठ समाजसेवी थे, माता श्रीमती माधुरी साह पूर्व प्रमुख हैं और नाना जी स्व० राधेलाल साह स्वत्रंता सैनानी एवम समाजसेवी।