एक तरफ़ा प्यार एक इंसान का दुसरे इंसान से ही हो जरुरी नहींI इंसान इस सृष्टि में विद्यमान हर चीज से प्यार करने की काबिलियत रखता है, जैसे पेड़ पौधे, नदिया, जंगल, झरने,समंदर और भी बहुत कुछ I ये कविताए समाज ही नहीं आपके स्वरुप का भी दर्पण है I जो आपको आपसे मिलाती है I ये कविताएं आपको हँसाएगी, रुलाएगी और आपके व्यक्तित्व की पहचान भी कराएगी I आशा करती हु की आपको ये कविताएं पसंद आयेंगी I