इक जिंद इक जान" एक बहुत ही खूबसूरत रचनाओं का संकलन है। जैसाकि शीर्षक से साफ जाहिर होता है की यह पुस्तक इश्क में डूबे हुए आशिकों के लिए है। देश के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक सुंदर रचनाएं जैसे -: कविता, गीत , गजल, मुक्तक , छंद आदि में बेहतरीन रचनाएं लिखी हैं। जिसमें सभी कलमकारों ने अपनी प्रेम की दास्तां अपने शब्दों में बयां किया है। इस संकलन में सभी लोगों ने बड़े सुंदर अंदाज में अपनी भावनाओं को लिखा है। "इक जिंद इक जान" नामक इस पु