कहानी संग्रह-‘‘कम्मो’’ की कहानी एक ऐसी कहानी है जो सदियों से चली आ रही रूढ़ियों की कारा से मुक्त करके नारी सशक्तीकरण की पक्षधरता करती नजर आती है तो निर्णय तथा कांटे और फूल जैसी कहानियाँ नारी संघर्ष को व्यक्त करती हैं। कहानी संग्रह कम्मो की अधिकतर कहानियाँ नारी जाति के संघर्ष और बेड़ियों से मुक्त होने की छटपटाहट को अपने अन्दर समाहित किए हुए है।
निश्चित ही ये कहानियाँ समाज के अंधेरे पक्षों से मुक्ति का आह्वान करती हुई कहानियाँ हैं। &n