यह मेरी पहली प्रकाशित पुस्तक है।इसमे जिवन,सत्य और स्वप्न तथा सौंदर्य और प्रेम पे अधारित कविताओं का संग्रह है।आपको अपने जिवन मे कभी ना कभी किसी से मोहब्बत हुआ होगा।और वही प्रेम कैसे आपके जिवन का अहम हिस्सा बन जाता है।
इस पुस्तक में प्रेम की खुबसूरती और प्रेम को बहुत ही खुबसूरत और आसान भाषा मे रेखांकित किया गया है।उम्मीद है आपको बहुत पसंद आयेगा और आप अपना आशीर्वाद और प्यार देंगे।