प्रिय पाठक गण उड़ान एक सामूहिक रचनाओं का संग्रह है जिसमें लेखक ने विभिन्न प्रकार के किरदारों के भावों को अपनी क़लम से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। उड़ान में प्रस्तुत की गई कविताएँ बगीचे से चुने हुए विभिन्न प्रकार के फूलों का एक गुलदस्ते के रूप में पाठकों को लेखक द्वारा प्रस्तुत करने प्रयास है। लेखक के द्वारा हर रिश्ते, रिश्तों की एहमियत, माँ की ममता, सास-बहू की नोक-झोक, देश की समस्याएँ, युवावस्था में दिल की परिस्थितियों को मद्दे नज़र रखते हुए रचना लि