साहित्य धरा अकादमी :
एक परिचय -
साहित्य धरा अकादमी लेखकों एवं पाठकों का एक लोकप्रिय साहित्यिक संस्थान है। हमारे लिए हर्ष का विषय है कि इस संस्थान से देश-विदेश के चर्चित युवा लेखकों और नामवर साहित्यकारों के साथ-साथ लाखों-लाख पाठक भी लगातार जुड़ रहे हैं। यह संस्थान इसके संस्थापक तथा संचालक श्री हितेश रंजन दे द्वारा १२ जुलाई २०२१ को निःस्वार्थ रूप से हिंदी भाषा को संरक्षित करने एवं समृद्धि प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया पूर्णत: अव्यवसायिक साहित्यिक