विरासत या धरोहर सांस्कृतिक भावों का आदान - प्रदान करने की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है । विरासत के विभिन्न गुणों व लक्षणों के बारे में अभिव्यक्ति , ज्ञान , कौशल तथा आत्मविश्वास का आकलन करने का प्रयास किया गया है । विरासत प्रस्तुत करते हुए इतिहास तथा सांस्कृतिक विरासत पर उपलब्ध सामग्रियों को समाहित कर पुस्तक को अधुनातन बनाने का प्रयास किया गया है ।