इस पुस्तक में पुरानी और नई बाइबिल का परिचय तथा इंजील बरनाबास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। जिस प्रकार से इंजील बरनाबास को कुछ मुसलमानों ने सच माना है, उसको स्पष्ट किया गया है सच क्या है? कृपया इसे पढ़ें और लाभ उठाएं, यदि कोई कमी लगे तो अवगत कराएं,
और साथ ही मोजेज (हजरत मूसा) को ईश्वर द्वारा दी गई 10 आज्ञाएं भी अन्य भाषा में है और साथ-साथ ही मेरे पास जो प्राचीन दुर्लभ चीज एकत्र है उसके बारे में चित्र सहित विवरण है।
धन्यवाद
आपका- अब्दुल वहीद,बाराबंकी, यूपी, इंडिया।