इस समय संसार में नास्तिकों की संख्या तेजी से बढ़ती चली जा रही है इसका क्या कारण है, यही जानने और समझने के लिए मैंने नास्तिक दर्शनों का अध्ययन प्रारंभ किया। वह दर्शन जो कुछ भी कहता व बताता है, वह आपके सामने पुस्तक के रूप में प्रस्तुत है।
अक्सर अधिकतर लोग विज्ञान को नास्तिक या आस्तिक की नजर में देखते व बताते हैं। लेकिन विज्ञान के साथ ऐसा नहीं है, यह जानकारी एकत्र करने के लिए निरंतर खोजबीन में प्रयासरत रहता है।
ज्ञान मात्र खोजो का संगम है जो कि जनता के सामने प्रत्यक्ष प्रमाण लाता है, उसका आस्तिक और नास्तिक से कोई लेना देना नहीं है।
कृपया इसे अध्ययन करें और यदि कोई कमी महसूस हो तो अवगत कराएं तथा जानकारी बढ़ाने में सहायता करें ।
धन्यवाद