कहा गया हैं कि! "रिश्ता वही गहरा होता हैं जिसमें विश्वास गहरा हो, गुरू वही श्रेष्ठ होता हैं जिसकी प्रेरणा से कोई बदल जाए,और दोस्त वही उत्तम हैं जिसकी संगत से रंगत निखर जाए" तो मेरा बस यही कहना हैं कि मेरी काव्या और मेरे कव्यसंग्रह से मेरा रिश्ता बहुत हैं और साथ ही वो मेरे श्रेष्ठ गुरू तथा उत्तम मित्र भी हैं | इस किताब में मेरी कविताएं लिखी हुई हैं जो मेरे जिवन का आधार हैं | मैं मानती हूँ कि मेरी कविताएं मेरे लिए माधव की वानी हैं | ये किताब मेरे लिए मेरा कर्मग्रन्थ हैं |
मैं एक साधारण मध्य वर्गीय परिवार से हूँ | मेरी जिन्दगी में सबसे ज्यादा महत्व मेरे परिवार, उनकी खुशियाँ, मेरे ख्वाब और मेरा विश्वास रखते हैं | मैं अपने सभी दोस्तों से भी बहुत प्यार करती हूँ | मैं सबसे ज्यादा विश्वास कला में रखती हूँ |