के० बी० राइटर्स अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक मंच (झाझा, जमुई, बिहार), जिसके संस्थापक चन्दन केशरी जी हैं एवं अध्यक्ष व संचालक कुन्दन केशरी जी हैं, इनकी यह पुस्तक "कलम ही पहचान है" एक साझा काव्य संग्रह है। इस पुस्तक में 57 रचनाकारों की कुल 134 रचनाएँ सम्मिलित है, जिसे चन्दन केशरी जी के द्वारा सम्पादित किया गया है।