मां की महिमा संकलन का संपादन रायपुर, छत्तीसगढ़ स्थित सामाजसेवी संस्थान हरसंभव फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा की गई एक पहल का नतीजा है। हर साल पूरा देश मिल जुलकर नवरात्रि का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाता आया है, किन्तु पिछले वर्ष मार्च २०२० में आई कोरोना नामक बीमारी के कारण सभी त्योहारों के रंग फींके से पड़ गए है। नवरात्रि के नौ दिन की चमक फिर लौट आए, सारा संसार फिर से एकजुट होकर सभी त्यौहार मना पाए, हरसंभव परिवार यही प्रार्थना करता है।
इस संकलन में शामिल लेखकों ने जगदम्बे मां के प्रति अपनी आस्था, नवरात्रि की नवदेवी के नौ अवतार, तथा श्री राम के प्रति अपने विचारों को स्वरचित भजन, कविता, लेख आदि के रूप में व्यक्त करने का प्रयत्न किया है।
साथ ही मां भगवती एवं प्रभु श्री राम से प्रार्थना कर समस्त संसार को कोरोना मुक्त कर पुनः नव जीवन प्रदान करने की गुहार की है। मां की महिमा अपरंपार है, वो सदैव अपने बच्चों पर अपना प्रेम एवं आशीर्वाद बनाए रखें ऐसी हम आशा करते है।
इस संकलन के माध्यम से हम चैत्र नवरात्रि २०२१ को हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते है।
इस संकलन के संपादन में यदि हमसे कुछ त्रुटी हुई हो तो अम्बे मां हम भक्तों को क्षमा करें एवं हम पर सदैव अपनी दया दृष्टि बनाए रखें।
ये संकलन का संपादन मां के आशीर्वाद से ही पूर्ण हो पाया है, अतः हम मां को बारम्बार चरणस्पर्श प्रणाम करते है।
- संपादक मंडली
हरसंभव फाउंडेशन
रायपुर छत्तीसगढ़