"मेरी कविता..थोडे ख्याल ..थोडे सपने..
शिर्षक से ही पता चले है की, कवी कल्पना का शब्दचित्र रूप है ।
यह रचनाए मराठी भाषिक कवी की है । एक नयी शब्दसृष्टी का पाठक अनुभव करेंगे ।
साहित्यकार -अरुण वि.देशपांडे , पुणे-महाराष्ट के निवासी है, ।
1983 से साहित्य क्षेत्र से जुडे हुये है । गत 40 वर्षो से इनका सातत्यपूर्ण साहित्य सृजन हो रहा है ।
हिंदी भाषा तथा हिंदी साहित्य मे रुची " यह साहित्यिक अरुण वि.देशपांडे जी की प्रेरणा है । इंटरनेट के माध्यम से हिंदी साहित्य केअनेक ख्यातिप्राप्त प्लॅटफॉर्म से वे जुडे हुये है।
अनेक साझा संकलन मे इनकी रचना सहभागीता है ।
2021 मे इन का पहला एकल कविता संग्रह " जीवन सरिता मेरी कविता .."इस शिर्षक से प्रकाशित हो चुका है ।
मेरी कविता..थोडे ख्याल..थोडे सपने.. इस जेष्ठ साहित्यकार और कवी महोदय का द्वितीय काव्य-संग्रह प्रकाशित करते हुये हमे हर्ष हो रहा है ।
प्रस्तुत कविता संग्रह की रचनाये जीवनानुभव का आविष्कार दर्शन है । विविध भाव-भावना पर यह कवी चिंतनवृत्ती से भाष्य करता है । सकारात्मकता ", का महत्व कवी अनेक रचना मे अधोरेखित करता है ।
नयी पिढी के लिये यह संदेश- प्रवाही कविता " नि:संदेह मार्गदर्शक है ।
छोटी छोटी रचना अपनी आशयपूर्णता से पाठको को आकर्षित करने मे सफल होगी ",यह हमे यह विश्वास है ।
कवी अरुण वि.देशपांडे जी के सृजनात्मक साहित्य-लेखन कार्य हार्दिक शुभकामना ।
अर्पण -पत्रिका
----------------------------------
मुझे सदा ही प्रोत्साहित करनेवाले
प्रिय काव्य-रसिक , स्नेहीजन को
संग्रह सादर समर्पित ....!
***