प्यार क्या है। मुझे नहीं लगता प्यार को लफ्जों में बताया जा सकता है। सबने सुना है कि प्यार एक एहसास है, जिसमें हद से गुजर जाने की चाहा होती है, जिसमें हम किसी और को अपना मान कर उसके लिए अपनी पूरी जिंदगी बदलने को तैयार हो जाते हैं। प्यार की खासियत यही है, कि इसमें बदले की भावना नहीं होती। हम प्यार में जो कुछ भी करते हैं! बस एक दूसरे की खुशी के लिए करते हैं! बल्कि यह न सोच कर कि बदले में हमें भी खुशी मिले।