Soul Journey यानी soul का पृथ्वी पर आना और अपना धर्म और कर्म पूरा करना ,पर आपकी soul का क्या कर्म बाकी है और soul का धर्म क्या है ये सब जानने के लिए सब्र से काम लेना होगा, धैर्य से समझना होगा तब जाकर आपको बताया भी जाएगा और आपसे करवाया भी जाएगा हर वह काम जिसके लिए आपकी Soul तैयार है।
आपको आपका काम भी मिलेगा और काम पूरा होने पर उसका Reward भी मिलेगा पर आपकी ये पूरी Journey की सफलता सिर्फ आपकी ईमानदारी पर निर्भर करती है कि कितने ईमानदार है आप अपने Purpose को Serve करने में ,क्योंकि कई बार हम इंसान Purpose को कब Business बना देते है पता ही नहीं चलता ,और फिर शुरू होता है ब्रह्माण्ड का खेल और इंसान जब तक समझता है तब तक जो पाया था , वह सब गँवा भी देता है।
आपका serve करना कब commercial रूप ले लेता है और आप कब पैसे कमाने की race में दौड़ने लगते है कि आपको पता ही नहीं चलता और फिर उसी दौड़ में ब्रह्माण्ड द्वारा फेंका गया एक रास्ते का पत्थर काफी है आपको ठोकर खाकर गिराने के लिए।
तब हम मनुष्य फिर एक बार higher Dimension से Third Dimension में आते है और फिर शुरू हो जाता है सुख दुःख का और जीवन में उतार चढ़ाव का ब्रह्माण्ड का रचाया खेल जो higher Dimension में नहीं होता। Third dimension में रहकर भी सुख दुःख कि माया से हम निकल भी सकते है और हमारे हिस्से के सारे rewards भी यहाँ मिल सकते है ,एक ही शर्त है ब्रह्माण्ड की "ईमानदारी" ।
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners