यह किताब जीवन के कई खट्टे मीठे पलों का निचोड़ हैं। कवियित्री अंजू शर्मा ने अपने इन अनुभवों को कविताओं के माध्यम से बड़ी खूबसूरती से व्यक्त किया है ।
इस किताब की कविताएं पढ़ने वाले के मन एवं मस्तिष्क पर एक समान असर करती है और सोचने के लिए मजबूर करती है।