संघर्ष ही प्रत्येक प्राणी के जीवन का आधार है, अगर मैं संघर्ष को दो शब्दों में परिभाषित करूं तो व्यक्ति की सफलता और उसकी समझदारी संघर्ष की ही देन होती है। संघर्ष मनुष्य जीवन को निखारता है, सवाँरता है, और उन्हें तराश कर ऐसा बना देता है, जिसकी प्रशंसा हर कोई करते नहीं थकता| सही मायने में संघर्ष ही हमें जीवन जीने की कला सिखाता है।आज दुनिया में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है | जो व्यक्ति अपने लक्ष्य पर पहुंचने के लिए अथक परिश्रम और संघर्ष करता है और हार नहीं मानता है वही असल मायने में जीवन जीने का मूल मंत्र सीख पाता है |सफलता पाने का सबसे बड़ा मूल मंत्र यही है, कि गिरकर संभलना और फिर से चलना सीखो सफलता तुम्हारा कदम चूमेगी | ऐसी ही कहानियों का संग्रह है 'संघर्ष'