"अधूरे अल्फ़ाज़" दुनिया के कोने कोने से बहुत सारे लेखकों का एक संग्रह है। उन सभी लेखकों के बिना इस किताब को पूरा करना ना-मुमकिन था। इस क़िताब को पूरा करने में इन सभी लेखकों ने अपना अपना योगदान दिया है। इसलिए इन सभी लेखकों का दिल से शुक्रिया करता हूँ।
"इमरान अल्वी मेरठी" मेरठ, उत्तर प्रदेश के एक भारतीय लेखक हैं। वह एक "पब्लिश ऑथर" और एंथोलॉजी एक लेखक के रूप में काम करते है। उन्हें ग़ज़ल, नज्म लिख़ने और पढ़ने का शौक है और वह पढ़ाई के साथ साथ कार्य भी करते हैं।