दोस्तों, आपका प्यार हमेशा सफल और सच्चा हो, ये जरूरी नहीं होता कई बार लोगों को प्यार में धोखा भी होता है लेकिन इसमें कही ना कहीं कमी आपमें भी रही होगी जो आपने ऐसे इंसान से प्यार किया जो आपके के लिए था ही नहीं कही न कही इंसान को परखने में गलती आपसे भी होई होगी ! प्यार आदमी क़ो पागल बना देता है खूनी बना देता है मगर इसी प्यार ने हम जैसो को इंसान बना दिया